Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

असम में राहुल की यात्रा पर हमला

गुवाहाटी। असम में राहुल की यात्रा को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और कांग्रेस नेताओं में जम कर बयानबाजी हुई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि असम में राहुल गांधी की यात्रा पर हमला हुआ। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के लोगों ने यात्रा पर हमला किया। कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर कहा गया है- बीजेपी के गुंडों ने पोस्टर-बैनर फाड़े, गाड़ियों में तोड़फोड़ की। ये यात्रा को मिल रहे समर्थन से घबरा गए हैं। एक ही दिन पहले ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा था कि कांग्रेस की न्याय यात्रा को सुरक्षा नहीं दी जाएगी, यात्रा शहर से नहीं जाने देंगे।

हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा की आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस हमले की निंदा की है और कहा है कि 10 साल में भाजपा ने देश की जनता को संविधान की ओर से मिले हर अधिकार और न्याय को मिटाने की कोशिश की है। भाजपा लोगों की आवाज दबाना चाहती है और इसके जरिए लोकतंत्र पर कब्जा करना चाहती है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- मेरा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से निवेदन है कि वे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से सिर्फ दो बातें कहें। पहला- हमें आरएसएस व बीजेपी के लिए उनकी वफादारी का कोई नया सबूत नहीं चाहिए। दूसरा- जिस रास्ते से जेपी नड्डा जी की रैली निकली थी, उसी रास्ते से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने की अनुमति दें। पार्टी के नेता गौरव गोगोई ने कहा- हम जहां भारत जोड़ो न्याय यात्रा के द्वारा असम की सुंदरता, सांस्कृतिक इतिहास और समन्वय को प्रकाशित कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी सरकार अपनी छोटी मानसिकता से बार-बार लोगों को परेशान कर रही है।

Exit mobile version