Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अडानी पर उद्धव ठाकरे का बड़ा हमला

Image Credit: Business Standard

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिव सेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे ने देश के सबसे बड़े कारोबारी गौतम अडानी पर बड़ा हमला किया है। उद्धव ठाकरे ने धारावी विकास परियोजना को लेकर राज्य सरकार पर और अडानी समूह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ठाकरे ने कहा है कि धारावी के विकास के लिए जान बूझकर कारोबारी गौतम अडानी की कंपनी को टेंडर दिया गया है। उन्होंने कहा- धारावी का विकास होना चाहिए, अडानी का नहीं।

ठाकरे ने राज्य सरकार और अडानी पर निशाना साधते हुए कहा- धारावी के लोगों को पांच सौ वर्ग फुट का घर मिलना ही चाहिए। हर घर में एक माइक्रो व्यापार चलता है। इसके लिए भी उपाय होना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा- ये मुंबई का नाम अडानी सिटी भी कर देंगे। इनकी कोशिश चल रही है, उसे हम होने नहीं देंगे। ठाकरे ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी महाराष्ट्र की सत्ता में आती है तो अडानी को दिया गया प्रोजेक्ट रद्द कर दिया जाएगा।

उद्धव ठाकरे ने कहा- धारावी के लोगों को पात्र और अपात्र के चक्रव्यूह में फंसाने की कोशिश की जा रही है। हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम धारावी के लोगों को दूसरी जगह नहीं बसाएंगे। धारावी में ही कारोबार की उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा- धारावी का विकास होना चाहिए, अडानी का नहीं। अगर अडानी धारावी के लोगों की मांग पूरी नहीं कर सकते तो दोबारा टेंडर कराया जाए। ग्लोबल टेंडर निकलना चाहिए और पारदर्शिता का पालन होना चाहिए। सरकार को जवाब देना चाहिए कि इसे अभी तक क्यों नहीं रद्द किया गया।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार मुंबई में मौजूद एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी के विकास पर काम कर रही है। इसके लिए सरकार ने टेंडर निकाला, जो जुलाई 2023 में अडानी ग्रुप को मिला। सितंबर 2023 में अडानी ग्रुप ने एक नई कंपनी बनाई। इसका काम धारावी का विकास करना है।

Exit mobile version