Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चार दिन में उद्धव की तीसरी बार चेकिंग

मजबूरी में विपक्ष 

मुंबई। आमतौर पर एक चुनाव में किसी नेता के हेलीकॉप्टर या गाड़ी की जांच एक बार होती है और कई बार नहीं भी होती है। लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान चार दिन के भीतर उद्धव ठाकरे की तीन बार चेकिंग हुई है। दूसरी बार चेकिंग के बाद मंगलवार, 12 नवंबर को उद्धव ठाकरे नाराज हुए थे और एक वीडियो जारी किया था। उसके दो दिन बाद गुरुवार, 14 नवंबर को एक बार फिर उनकी जांच हुई है। तीसरी बार उद्धव ठाकरे की जांच अहमदनगर में हुई।

बहरहाल, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भी चेकिंग की। उनके अलावा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और उद्धव ठाकरे के सामानों की चेकिंग भी गुरुवार को हुई। इस तरह चुनाव के बीच देश के आठ बड़े नेताओं की महाराष्ट्र में चेकिंग हो चुकी है। खड़गे नासिक में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। हेलीपैड पर उनकी जांच हुई और उसकी वीडियोग्राफी भी हुई। गोंदिया में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के हेलीकॉप्टर और बैग की जांच की गई। वे गोरेगांव विधानसभा सीट पर शरद पवार की पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने जा रहे थे। सतारा में कराड एयरपोर्ट पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का सामान भी चेक हुआ।

उद्धव ठाकरे की तीसरी बार अहमदनगर में जांच हुई। इससे पहले 12 नवंबर को उद्धव ने अधिकारियों के बैग चेक करने का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने कहा था- मेरा बैग चेक कर लीजिए। चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना। यह वीडियो मैं रिलीज कर रहा हूं।

Exit mobile version