Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सपा भाजपा की बी टीम- ठाकरे

मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिव सेना और समाजवादी पार्टी के बीच शुरू हुई जुबानी जंग थम नहीं रही है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी के आरोप लगाने और महा विकास अघाड़ी से अलग होने के बाद अब आदित्य ठाकरे ने उन पर हमला किया है। उद्धव ठाकरे की शिव सेना के विधायक दल के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में भाजपा की बी टीम है।

इससे पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने शनिवार को महा विकास अघाड़ी से अलग होने की घोषणा की थी। असल में उद्धव ठाकरे की शिव सेना ने छह दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर अखबार में विज्ञापन छपवा कर बधाई दी थी। उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया था, जिसमें बाला साहेब ठाकरे के साथ साथ उद्धव और आदित्य ठाकरे की भी तस्वीर थी। इससे नाराज अबू आजमी ने कहा था- भाजपा और उद्धव ठाकरे की शिव सेना में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने बाबरी मस्जिद गिराने वालों को बधाई दी। उद्धव के करीबी ने सोशल मीडिया पर मस्जिद ढहाए जाने की तारीफ की। हम एमवीए से अलग हो रहे हैं।

इस पर जवाब देते हुए आदित्य ठाकरे ने रविवार को कहा- मैं समाजवादी पार्टी के बारे में बात नहीं करना चाहता। अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र में उनके कुछ नेता भाजपा की मदद करते हैं। उनकी बी टीम बनकर काम करते हैं। जिस पोस्ट का हवाला देकर अबू आजमी ने एमवीए से अलग होने का ऐलान किया उसमें मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की तस्वीर के साथ शिव सेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का एक बयान लगाया, जिसमें उन्होंने कहा था- जिन्होंने ये किया, मुझे उन पर गर्व है।

Exit mobile version