कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दुनिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी का रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट अडानी समूह को दिए जाने का विरोध किया था। (rahul gandhi )
चुनाव तो कांग्रेस का गठबंधन नहीं जीत सका लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर धारावी पहुंचे। मुंबई के दौरे पर आए राहुल ने गुरुवार को धारावी में स्थानीय लोगों से मुलाकात की। वे चमड़ा उद्योग में जुड़े कामगारों से भी मिले। राहुल गांधी मुंबई के बाद दो दिन के गुजरात दौरे पर भी जाने वाले हैं।
also read: तृणमूल के मुकाबले कहां है भाजपा?
राहुल का धारावी दौरा बहुत अहम (rahul gandhi)
राहुल ने गुरुवार को धारावी में चमड़ा कारोबार से जुड़े मजदूरों से भी बातचीत की और उनके काम में आने वाली चुनौतियों व मुश्किलों को समझा। राहुल गांधी धारावी में जिन जगहों पर गए उनमें एक जगह ‘चमार स्टूडियो’ फैशन ब्रांड भी शामिल है।
इसे सुधीर राजभर ने स्थापित किया है। धारावी दुनिया के सबसे बड़े चमड़ा व्यापार केंद्रों में से एक है। वहां 20 हजार से अधिक चमड़ा विनिर्माण इकाइयां हैं, जिनमें एक लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं। (rahul gandhi)
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में धारावी का मुद्दा ज्यादा कारगर नहीं साबित हुआ लेकिन जल्दी ही बृहन्नमुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के चुनाव होने वाले हैं।
तभी राहुल गांधी के धारावी दौरे को बहुत अहम माना जा रहा है। धारावी का मामला गरमाता है तो बीएमसी चुनाव में भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। (rahul gandhi)
बहरहाल, राहुल गुरुवार को मुंबई में रुकें और सुबह अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। असल में अगले महीने गुजरात में कांग्रेस का अधिवेशन होना है।
इसी सिलसिले में राहुल शुक्रवार, सात मार्च से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहने वाले हैं। वहां राहुल गांधी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। (rahul gandhi)