Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुंबई के ऑटोरिक्शा पर गिरा लोहे का रॉड, मां-बेटी की मौत

मुंबई। एक अजीब दुर्घटना (Accident) में एक लोहे की छड़ एक इमारत से नीचे सड़क पर गुजर रहे एक ऑटोरिक्शा पर गिर गई और उस पर यात्रा कर रही एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई। बीएमसी आपदा नियंत्रण कक्ष (BMC Disaster Control Room) ने शनिवार देर रात यह जानकारी दी। घटना जोगेश्वरी (Jogeshwari) में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (Western Express Highway) के पास शनिवार को शाम करीब छह बजे हुई।

ये भी पढ़ें- http://प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद के दो कुत्तों की भूख से मौत

जैसे ही ऑटोरिक्शा गुजरा, एक लोहे की रॉड 16 मंजिली निर्माणाधीन इमारत (Building Under Construction) की सातवीं मंजिल के मचान से तिपहिया वाहन पर जा गिरी, जिससे मां-बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। एक निजी वाहन में सवार लोग रुके और इलाज के लिए मां-बेटी को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) ले गए। डॉक्टरों ने बाद में कहा कि मां शमाबानो आसिफ शेख (Shambano Asif Shaikh) (28) की भर्ती करने से पहले ही मौत हो गई थी, जबकि उसकी 9 साल की बेटी आयत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। (आईएएनएस)

Exit mobile version