Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ठाणे में दंपति ने घर के बाहर चप्पल रखने पर पड़ोसी की हत्या की

ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर में एक विचित्र बदले की भावना से एक जोड़े ने अपने 54 वर्षीय पड़ोसी की कथित तौर पर घर के बाहर जूते-चप्पल रखने पर हत्या कर दी। पुलिस (Police) ने यहां रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मारपीट और क्रूर हमले के साथ यह घटना मीरा रोड (Mira Road) में शनिवार शाम को हुई और इसके बाद कई दिनों तक गरमागरम बहस हुई। अल्पसंख्यक बहुल नयानगर इलाके में रहने वाले पीड़ित अफसर खत्री ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़े- http://बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में लगी भीषण आग

शिकायत के बाद पुलिस इमारत में पहुंची और महिला को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया, जबकि उसका पति अपराध स्थल से भागने में सफल रहा। एक अधिकारी ने कहा कि नयानगर पुलिस (Nayanagar Police) ने दंपति के खिलाफ हत्या और मारपीट का मामला दर्ज किया है, महिला के पति का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version