Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एमवीए की तीनों पार्टियों की दूसरी सूची जारी

मुंबई। सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध कायम रहने के बीच महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी यानी एमवीए के तीनों घटक दलों ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। शरद पवार की एनसीपी ने 22 और कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। उद्धव ठाकरे की शिव सेना ने भी शनिवार की सुबह 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इस तरह उद्धव की पार्टी ने 80 नामों का ऐलान कर दिया। पहली सूची में उसने 65 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

शरद पवार एनसीपी ने शनिवार को दूसरी सूची जारी की। इसमें 22 उम्मीदवारों के नाम हैं। 25 अक्टूबर को पार्टी ने पहली सूची जारी की थी। जिसमें 45 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। पार्टी अब तक 67 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। गौरतलब है कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस ने 255 सीटों पर समझौता कर लिया है। उसी के हिसाब से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो रही है। लेकिन बाकी 33 सीटों पर स्पष्टता नहीं है। तीनों पार्टियों ने 18 सीटें छोटी पार्टियों के लिए छोड़ने का फैसला किया है।

बहरहाल, कांग्रेस पार्टी ने भी शनिवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में 23 नाम हैं। पहली सूची में कांग्रेस ने 48 नामों का ऐलान किया था। पार्टी अब तक 71 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। इस बीच खबर है कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

Exit mobile version