Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शिव सेना सांसद ने माफी मांगी पर शाइना नाराज

मुंबई। उद्धव ठाकरे की शिव सेना के सांसद अरविंद सावंत ने एकनाथ शिंदे की शिव सेना नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। हालांकि इसके बावजूद शाइना नाराज हैं और उन्होंने कहा कि सावंत पर फैसला मुंबा देवी की महिलाएं करेंगी। शाइना ने सावंत के बयान को लेकर उद्धव ठाकरे की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी निशाना साधा और कहा कि एक महिला के अपमान पर दोनों चुप क्यों हैं?

इससे पहले अरविंद सावंत ने शनिवार को कहा- ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मैंने एक महिला का अपमान किया है, मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं किया। जान बूझकर मेरे बयान का अलग अर्थ निकालकर निशाना बनाया जा रहा है, मुझे इस बात का दुख है। लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। देश में महिलाओं के सम्मान को पार्टी के हिसाब से नहीं देखा जा सकता।

दरअसल, सावंत ने शुक्रवार को शाइना एनसी को ‘इम्पोर्टेड माल’ कहा था। उनके कहने का मतलब था कि शाइन अभी तक भाजपा में थीं लेकिन चुनाव लड़ने के लिए इम्पोर्ट होकर एकनाथ शिंदे की शिव सेना में चली गई हैं। इसके खिलाफ शाइना ने मुंबई के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की थी। शिव सेना शिंदे गुट की महिला विंग ने सावंत के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बाला साहेब जिंदा होते तो वे सावंत का मुंह तोड़ देते। किसी महिला के बारे में इतना बुरा बोलना निंदनीय है।

उधर सावंत के माफी मांगने पर शाइना एनसी ने कहा- मैं कौन होती हूं माफ करने वाली या नहीं करने वाली? मुंबा देवी की महिलाओं को माफ करना होगा और उन्हें तय करना होगा कि क्या वे इस तरह के बयान के बाद ‘महाविनाश अघाड़ी’ पर भरोसा कर सकती हैं। उन्होंने कहा- मैं शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे से संजय राउत के बयान के बारे में पूछना चाहती हूं, जिन्होंने कहा कि उन्हें (अरविंद सावंत) माफी मांगने की जरूरत नहीं है। मैं संजय राउत से कहना चाहती हूं कि अगर आपको ‘माल’ शब्द पर कोई आपत्ति नहीं है, तो यह आपकी मानसिकता को दिखाता है।

Exit mobile version