Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भोपाल में तालाब का हिस्सा धंसने से दो महिलाओं की मौत

Madhya Pradesh News :- भोपाल में तालाब का एक हिस्सा धंसने से कम से कम दो महिलाओं की मौत हो गई। उसी स्थान पर फंसी दो अन्य महिलाओं को भी बचा लिया गया है। घटना शनिवार को भोपाल व रायसेन जिले की सीमा पर स्थित बलरामपुर गांव की है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की। मृतकों की पहचान बलरामपुर निवासी फिरोजा बी और पिंकी आदिवासी के रूप में हुई है। रिपोटरें के अनुसार, महिलाओं ने लगभग 7 से 8 फिट मिट्टी की खुदाई की थी।

दो महिलाएं जिनकी मौत हुई है वह अंदर खुदाई कर रही थीं, जबकि दो अन्य महिलाएं ऊपर खड़ी थीं। इस दौरान अचानक ऊपर का हिस्सा धंस गया और दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई। भोपाल के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर रवाना हो गई है। मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। (आईएएनएस)

Exit mobile version