Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मघ्‍य प्रदेश: दतिया में ट्रक नदी में गिरा, पांच शव बरामद, कई लापता

Truck Accident :- मध्यप्रदेश के दतिया जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने जा रहे लोगों से भरा हुआ मिनी ट्रक बुहारा नदी के पुल से गुजरते समय नदी में जा गिरा। पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के भेलेटी गांव से लगभग 50 मजदूर बेटी की शादी करने टीकमगढ़ के जतारा जा रहे थे। इसी दौरान उनका वाहन बुहारा नदी के पुल पर से गुजरते वक्त अनियंत्रित हो गया और नीचे नदी में जा गिरा। 

बुहारा नदी में इन दिनों पानी का बहाव है। ट्रक के पलटने के बाद बड़ी संख्या में लोग बहने लगे। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि इस अब तक पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं बाकी सभी लोगों को बचा लिया गया है। वहीं ट्रक में सवार एक व्यक्ति ने बताया कि उसमें 40-50 लोग सवार थे जिनमें अब तक 30 लोगों को ही निकाला गया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version