Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बैतूल में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 2 की मौत

बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले में रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley) के पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा रानीपुर थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम माहरुख (Mahrukh) के पास हुआ। रानीपुर थाना प्रभारी अपाला सिंह (Apala Singh) ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर सोनू ककोडिया (Sonu Kakodia) (19) बुधवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर अपने तीन साथी राजेंद्र चौहान (Rajendra Chauhan) (18), सतीश (Satish) (22) एवं रिंकू काजले (Rinku Kajle) (19) के साथ रानीपुर रोड महारुख नदी (Maharukh River) से जा रहा था। 

इसी दौरान सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में सतीश और रिंकू की दर्दनाक मौत हो गई और दो युवकों को गंभीर चोटे आई हैं। घटना के घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं 2 शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। कोतवाली पुलिस घटना की जांच कर रही है। घायलों ने बताया कि बाईक पर सवार लोगों के अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने आ जाने के कारण यह घटना हुई। (आईएएनएस)

Exit mobile version