Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सिवनी में कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत

सिवनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले में मंगलवार की रात को ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवाल चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनादौन बाईपास मोड़ (Lakhnadon Bypass Mor) के पास नागपुर से लौट रही एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें- http://पाकिस्तान में जोरदार टक्कर के बाद खाई में गिरी बस और कार, 30 की मौत, कई घायल

टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें लखनादौन (Lakhnadon) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के चलते आवागमन भी प्रभावित हुआ। बताया गया है कि कार में सवार नागनदेवरी, सुहागपुर और सलैया के छह लोग नागपुर गए हुए थे और वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। (आईएएनएस)

Exit mobile version