Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रियंका गांधी की 28 अक्टूबर को दमोह में जनसभा

Priyanka Gandhi :- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जहां नामांकन पत्र भरने का अभियान जारी है तो वहीं राष्ट्रीय नेताओं के दौरे भी हो रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 28 अक्टूबर को दमोह आ रही हैं और जनसभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 28 अक्टूबर को प्रदेश के प्रवास पर आ रही हैं और उनकी दमोह में जनसभा होगी। वहीं, कमलनाथ की आने वाले दिनों में 6 जनसभाएं होने वाली हैं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की 24 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में जनसभा होगी और वे 26 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में नामांकन दाखिल करेंगे। 27 अक्टूबर को बैतूल के शाहपुर में जनसभा होगी और 28 अक्टूबर दमोह में प्रियंका गांधी के साथ जनसभा में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 29 अक्टूबर को रायसेन और कुरवाई में जनसभा होगी। 30 अक्टूबर को इंदौर में रैली और जनसभा है। (आईएएनएस)

Exit mobile version