Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महिला ने 4 बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, तीन की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 30 वर्षीय महिला अपने चार नाबालिग बच्चों के साथ एक कुएं (Well) में कूद गई। लेकिन कुछ देर बाद ही महिला अपने एक बच्चे के साथ कुएं से बाहर निकल आई, बाकी तीन बच्चों की डूबने से मौत (Death) हो गई। पुलिस ने कुएं से 18 महीने के बेटे समेत तीन बच्चों के शव बरामद किए। शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला ने अपने पति से झगड़े के बाद यह कदम उठाया। पुलिस ने कहा कि महिला ने पहले अपने बच्चों को एक-एक करके कुएं में फेंका और बाद में खुद कुएं में कूद गई।

ये भी पढ़ें- http://असम पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की ड्रग्स की जब्त, तीन गिरफ्तार

लेकिन वह डर गई और कुएं में पानी भरने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रस्सी को पकड़ कर अपनी एक बेटी के साथ कुएं से बाहर आ गई। जब तक परिजन या स्थानीय लोग बच्चों को बचा पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। यह घटना रविवार को जिला मुख्यालय बुरहानपुर (Burhanpur) से करीब 60 किमी दूर स्थित एक गांव में हुई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला के पति समेत परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत (Custody) में लिया गया है। यह घरेलू हिंसा का मामला प्रतीत होता है। हालांकि, हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? (आईएएनएस)

Exit mobile version