Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पीएम मोदी ने गरीबों की सेवा और विकास पर फोकस करने का दिया निर्देश: मोहन यादव

Mohan Yadav :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने उन्हें गरीबों की सेवा और विकास पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश देते हुए केंद्र सरकार की तरफ से राज्य के विकास के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन परिसर स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है। पिछले दिनों मंत्रिमंडल के साथियों के लिए सुशासन और पारदर्शिता के साथ सरकार चलाने के लिए जो ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था, प्रधानमंत्री ने उस पर प्रसन्नता व्यक्त की। (आईएएनएस)

Exit mobile version