Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पीएम मोदी रीवा में, मप्र को देंगे कई तोहफे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रवास पर हैं। वे विंध्य क्षेत्र के रीवा (Reva) के एसएएफ मैदान (SAF Ground) में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में राज्य को सौगातें देने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से खजुराहो विमानतल (Khajuraho Airport) पर पहुंचे जहां उनके आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया। छतरपुर जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री तथा मिनिस्टर इन वेटिंग ओमप्रकाश सखलेचा (Om Prakash Saklecha) ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। इस मौके पर खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) सहित स्थानीय भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- http://सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है: अजिंक्य रहाणे

प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से खजुराहो विमानतल पहुंचे। प्रधानमंत्री खजुराहो से भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के हेलीकॉप्टर से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रीवा रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश कराने वाले हैं, साथ ही मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7,853 करोड़ लागत की चार बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास और 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभांरभ कर रहे हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version