Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोयला कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई

सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna District) में आयकर विभाग (Income Tax Department) की विशेष जांच टीम ने कोयला कारोबारी मोती लाल गोयल (Moti Lal Goyal) के आवास और कार्यालय परिसर में आज दूसरे दिन भी कार्रवाई की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने संबंधित कारोबारी के सतना और शहडोल (Shahdol) में स्थित ठिकानों पर कल कार्रवाई प्रारंभ की थी।

ये भी पढ़ें- http://प्रधानमंत्री शुक्रवार को 91 एफएम ट्रांसमीटरों का करेंगे उद्घाटन

यह कार्रवाई आज भी जारी रही। ठिकानों से कुछ दस्तावेज मिलने की बात की जा रही है, लेकिन इस संबंध में अधिकृत ब्यौरा नहीं मिल पाया है। कर चोरी की आशंका अवश्य व्यक्त की गयी है। (आईएएनएस)

Exit mobile version