Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

छिंदवाड़ा और पांढुर्ना से सरकार कर रही भेदभाव: कमलनाथ

Kamal Nath

Morena, Mar 02 (ANI): Former Madhya Pradesh CM and Congress leader Kamal Nath addresses the Bharat Jodo Nyay Yatra flag handover ceremony, in Morena on Saturday. (ANI Photo)

Kamal Nath : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की जनता के साथ हर स्तर पर भेदभाव किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले छिंदवाड़ा से सांसद रहे हैं। (Kamal Nath)

उन्होंने आरोप लगाया है कि छिंदवाड़ा में ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है। लेकिन, सच्चाई यह है कि जनता को पेट्रोल ही नहीं मिल पा रहा है।

राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार तकरीबन हर महीने 5,000 करोड़ रुपये कर्ज लेती है, लेकिन आखिर कर्ज का यह पैसा विकास योजनाओं में खर्च नहीं हो रहा है तो कहां जा रहा है? छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की जनता के साथ हर स्तर पर भेदभाव किया जा रहा है और जानबूझकर क्षेत्र को विकास योजनाओं से दूर किया जा रहा है।

Also Read :  उत्तराखंड: हिमस्खलन में चार लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

कमलनाथ का सरकार पर आरोप – इवेंट्स पर खर्च, जनता की उपेक्षा (Kamal Nath)

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में हो रहे आयोजनों को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार करोड़ों रुपये इवेंट पर खर्च कर रही है, लेकिन विकास योजनाओं, नौजवानों को रोजगार देने, किसानों को फसल का उचित मूल्य देने और महिलाओं को सुरक्षा देने पर कुछ खर्च नहीं किया जा रहा है। भाजपा की सरकार कर्ज लेकर घी पीने के सिद्धांत पर चल रही है और जनता से पूरी तरह मुंह मोड़ लिया है।

इससे पहले कमलनाथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर चुके हैं। अमरवाड़ा की बैठक में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। बिना डरे सच का साथ देना है। कल समय बदलेगा और सत्य की जीत होगी। (Kamal Nath)

कमलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद रहे हैं, उसके बाद उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा था। जबकि, पिछले चुनाव में छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से नकुलनाथ को हार का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version