Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

देवास में डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 की मौत

देवास। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले (Dewas District) में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार से दौड़ रहा डंपर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक ऑटो से जा टकराया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह जेल चौराहे के पास तेज रफ्तार से दौड़ रहा एक डंपर (Dumper) डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा पहुंचा और उसने वहां से गुजर रहे एक आटो को टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें- http://मप्र में योग दिवस पर 1 करोड़ लोगों को जोड़ने की कोशिश

इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, वही डंपर में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि ऑटो में सवार जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं, वही महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है। यह सभी लोग सागर के निवासी बताए जा रहे हैं। डंपर की टक्कर से ऑटो इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ कि उसमें फंसे मृतकों और घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। (आईएएनएस)

Exit mobile version