इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शराब की तस्करी (Smuggling) और अवैध बिक्री के खिलाफ मुहिम जारी है। इसी क्रम में इंदौर (Indore) में बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई है। इंदौर जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं अवैध रूप से भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Ilaiyaraaja Tea) के निर्देशन में आबकारी विभाग (Excise Department) के अमले द्वारा अभियान चलाकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई।
ये भी पढ़ें- http://महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा का 99 साल की उम्र में निधन
नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव मुद्गल (Rajeev Mudgal) एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल माथुर (Anil Mathur) उडन दस्ता प्रभारी के निर्देशन में आबकारी वृत्त आंतरिक दो की प्रभारी शालिनी सिंह (Shalini Singh) द्वारा बड़ी कलमेर हातौद स्थान पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। इसमें देशी मदिरा प्लेन की 14 पेटी कुल 126 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई। मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जब्त मदिरा का मूल्य 45 हजार 500 रुपए है। (आईएएनएस)