Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मप्र में चुनाव आयोग के निर्देश पर कलेक्टर-एसपी हटाए गए

Election Commission :- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो गई है और चुनाव आयोग की सख्ती भी नजर आने लगी है। राज्य में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी बदले जाने लगे हैं। राज्य में आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर खरगोन के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को हटा दिया गया है और उन्हें उप सचिव के पद पर भोपाल में पदस्थ किया गया है। 

इसी तरह जबलपुर के पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है और भिंड के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को भी पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ कर दिया गया है। राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान कई अधिकारियों की पदस्थापना पर विपक्षी दल कांग्रेस आपत्ति दर्ज कर रही है, वहीं चुनाव आयोग तक भी कई माध्यमों से शिकायतें आ रही हैं और उसी के आधार पर यह बदलाव किए जा रहे हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version