Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एमपी के खंडवा में सांप्रदायिक तनाव, तीन घायल

भोपाल। राज्य की राजधानी भोपाल (Bhopal) से लगभग 260 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा में रविवार देर रात सांप्रदायिक तनाव फैलने के बाद हुई हिंसा में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, रविवार को एक रेस्तरां में जन्मदिन की पार्टी मना रहे छात्रों (हिंदू और मुस्लिम दोनों) के एक समूह की मुस्लिम युवकों के एक समूह ने पिटाई कर दी। इसके बाद तनाव व्याप्त हो गया। खंडवा जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है और इलाके में भारी पुलिस बल (Police Force) तैनात कर दिया गया है। खंडवा एसपी सतेंद्र शुक्ला (Satyendra Shukla) ने मीडिया को बताया, स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस इलाके में मार्च कर रही है। पुलिस ने कहा कि रविवार को एक रेस्तरां में जन्मदिन मनाने पर एक मुस्लिम लड़की, एक स्कूल लैब शिक्षक और एक हिंदू पुरुष छात्र की चार मुस्लिम युवकों ने पिटाई की।

ये भी पढ़ें- http://अद्भुत प्रतिभा का धनी है हेटमायर: टॉम मूडी

आरोपी अपने साथ शिक्षक और हिंदू छात्र को भी ले गए। इसके बाद आधी रात को कॉर्पोरेटर अशफाक सिगड़ (Ashfaq Sigar) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मोघाट थाना व लाल चौक पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई में पक्षपात का आरोप लगाते हुए पुलिस पर पथराव किया। पथराव में तीन आम लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि लड़की की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसका अपहरण किया गया था और उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने दावा किया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं। सोमवार को दक्षिणपंथी संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्रशासन को इलाके में धारा 144 लगानी पड़ी। खरगोन में पिछले साल 10 अप्रैल को बड़े पैमाने पर दंगा भड़कने के ठीक एक साल बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सांप्रदायिक तनाव का यह ताजा दौर देखा गया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version