Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनों के घर पहुंचकर बंधवाई राखी

भोपाल। देशभर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने सोमवार को लाडली बहना से राखी बंधवाई। दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को रक्षाबंधन के दिन उज्जैन और आसपास के स्थानों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान उन्हें बहनों ने राखी बांधी और कई फीट लंबी राखी भी सौंपी। सीएम मोहन यादव रक्षाबंधन पर अचानक नागदा में बादीपुरा आजादपुर स्थित लाडली बहना आशा बौरासी के निवास पर पहुंचे। 

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को अपने घर की चौखट पर पाकर लाडली बहना आशा बौरासी और अनीता बौरासी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे। लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने बहनों को उपहार भेंट करते हुए लाडली बहना की राशि प्राप्त होने की जानकारी भी ली। 

लाडली बहनों ने उन्हें इसकी जानकारी दी और 1,250 रुपए की राशि के अलावा शगुन की 250 रुपए की राशि देने के लिए आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव लीलाबाई के निवास पर भी पहुंचे। यहां उन्होंने रक्षासूत्र बंधवाया और उपहार भेंट किया। उन्होंने लीलाबाई के निवास पर आठ माह के नन्हें यश को गोदी में उठाकर दुलार भी किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बहनों और बेटियों के साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने एक्स अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा स्नेह और आशीर्वाद की डोर, आज नागदा, उज्जैन में बहनों के निवास पर जाकर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया। बहनों से मिला असीम प्रेम और आशीर्वाद मेरे जीवन की अमूल्य निधि है। 

उल्लेखनीय है कि सीएम मोहन यादव रक्षाबंधन उत्सव को काफी वर्षों से सामूहिक रूप से बहनों के साथ मनाते आ रहे हैं। इस परंपरा को उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद भी जीवित रखा है। उन्होंने सावन महीने को बहनों के नाम समर्पित किया है। इसके चलते उन्होंने प्रदेश भर में लाडली बहनों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने लाडली बहनों के खाते में प्रतिमाह डाले जानी वाली 1,250 रुपए की राशि के अतिरिक्त शगुन के रूप में 250 रुपए की राशि भी देने की घोषणा की है।

Also Read:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

कोलकाता महिला डॉक्टर रेप मामला : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए कई चौंंकाने वाले खुलासे

Exit mobile version