Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भोपाल कार पार्किंग विवाद में कॉग्रेस नेता दंपत्ति पर हमला

Madhya Pradesh News :- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार की रात को कांग्रेस नेता दंपत्ति पर एक युवक ने अपने साथियों के साथ बेसबॉल के बैट से हमला बोल दिया। कांग्रेस नेता दंपति को सिर में चोटें आई है। दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला राजधानी के श्यामला हिल्स इलाके का है। यहां पर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता जैकी और कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आसिफ जकी का आवास है।

इनके मकान के सामने की जगह कार की पाकिर्ंग को लेकर यासिर नाम के व्यक्ति से विवाद हुआ। यासिर ने अभी हाल ही में वहां मकान खरीदा है और सामने की सड़क पर नो पार्किंग का बोर्ड लगा है। यहीं पर जकी परिवार अपनी कार खड़ी करते हैं। इस बोर्ड को हटा दिया गया और वहां पर जकी परिवार ने कार खड़ी कर दी। इसी पर विवाद हुआ और यासिर ने अपने साथियों के साथ जकी दंपत्ति पर बेसबॉल के बैट से हमला बोल दिया। (आईएएनएस)

Exit mobile version