Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मप्र के गांव-गांव में होंगे उत्सव : शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि प्रदेश में आनंद विभाग (Anand Department) की ओर से गांव-गांव (Village to Village) में उत्सव होंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thackeray International Convention Center) में आईएएस समिट के सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Programme) संबोधित करते हुए कहा कि, साढ़े आठ करोड़ जनता की खुशहाली बढ़ाना हमारा उद्देश्य है। इसके लिए हमने प्रदेश में आनंद विभाग खोला गया है। आनंद विभाग की ओर से प्रदेश के गांव-गांव में आनंद उत्सव (Anand Utsav) होंगे। टीम मध्यप्रदेश जनता की खुशहाली के लिए दिन-रात काम करने में लगी हुई है। 

मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान (Sadhna Singh Chauhan) और आईएएस अधिकारियों के परिजन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से तनाव कम होता है। उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारी लगातार काम करते हैं। उनके जीवन में एसे क्षण आने से तनाव कम होता है और काम करने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम की व्यस्तता में भी अपने बच्चों का जरूर ध्यान रखें। उन्हें बेहतर संस्कार और समय देना माता-पिता का कर्तव्य है। काम की व्यस्तता में बच्चे तन्हा न रहें। आईएएस समिट (IAS Summit) के दूसरे दिन आईएएस महिला अधिकारियों और उनके परिजन द्वारा फैशन शो (Fashion show) में रैंप पर वॉक (Ramp Walk) किया गया। महिला अधिकारियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। (आईएएनएस)|

Exit mobile version