Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बस पलटने से 30 लोग घायल

रायसेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले में एक बस पलटने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी सुनील बरकड़े (Sunil Barkade) ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर पाटी गांव (Pati Village) में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को हुआ जब बस भोपाल से सागर जा रही थी। 

ये भी पढ़ें- http://मुंबई : बार पर छापेमारी, 30 पकड़े गए 

उन्होंने कहा कि बस एक पुलिया पर थी तभी उसके चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। हादसे में 30 यात्री घायल हो गए। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को भोपाल भेज दिया गया है, जबकि अन्य का रायसेन जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। (भाषा)

Exit mobile version