Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पलामू में बिजली तार गिरने से चार घर स्वाहा

रांची। झारखंड में पलामू (Palamu) जिले के हैदरनगर थाना (Hyder Nagar police station) क्षेत्र के सजवान में 11 हजार वोल्ट का बिजली तार (electric wire) गिरने से लगी आग में चार घर जल कर खाक हो गए। इस अग्नि कांड में लाखों का नुकसान हुआ है। गैस सिलेंडर फटने के बाद आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। कई मवेवियों की भी मौत हो गयी। गनीमत यह रही कि घरों से सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए। जिनके घर जले उनमें राजेश्वर मेहता, सुरेंद्र मेहता, ललन मेहता व गुड़ु मेहता शामिल हैं।

ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों और बुजुर्गो को तत्काल निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल हैदरनगर थाना प्रभारी आजाद अंसारी घटना स्थल पर पहुंचे। तत्काल सूचना के बाद दमकल की गाड़ी ने 12 किलो मीटर की दूरी एक घंटे 15 मिनट में तय की। तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। अगलगी की घटना ने चार परिवार छत विहीन हो गए हैं।

ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग को आवेदन देकर तार में गार्ड लगाने की मांग की थी। गांव के अंदर अभी भी 440 वोल्ट के तार बांस के सहारे ले जाए गए हैं। इससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। (आईएएनएस)

Exit mobile version