Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मतदान से पहले ईडी की छापेमारी

रांची। झारखंड में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले मंगलवार, 12 नवंबर को झारखंड में कई जगह केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापेमारी की। ईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर छापेमारी की। बताया गया है कि बांग्लादेशी घुसपैठ, देह व्यापार और धन शोधन से जुड़े मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम कई लोगों और संगठनों की सीमापार घुसपैठ से जुड़ी वित्तीय गड़बड़ियों की जांच कर रही है। गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को बड़ा मुद्दा बनाया है। बहरहाल, बुधवार, 13 नवंबर को झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं, पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

Exit mobile version