Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दुनिया के सबसे ऊंचे पूल से होकर जन्नत पहुंचेंगी वंदे भारत ट्रेन, ट्रायल सफल

Vande Bharat Train

Vande Bharat Train: जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) ने रियासी जिले में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चेनाब ब्रिज, से गुजरकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस पुल पर ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। चेनाब ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) पर स्थित है। पिछले हफ्ते इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन कटरा-बडगाम रेलवे ट्रैक पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

बता दें कि इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे हैं और यह जम्मू-कश्मीर के रेलवे कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

कश्मीर घाटी के लिए खास है वंदे भारत ट्रेन

रेलवे ने कश्मीर घाटी के विशेष मौसम को ध्यान में रखते हुए इस वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को तैयार किया है। इसे “कश्मीर स्पेशल” ट्रेन के रूप में पेश किया गया है। यह ट्रेन यात्रियों के लिए बेहद किफायती और सुविधाजनक होगी, जिससे उनका सफर आसान और आरामदायक बनेगा।

वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की शुरुआत से कटरा और बनिहाल के बीच की दूरी महज 90 मिनट में तय की जा सकेगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कश्मीर घाटी को यह विशेष तोहफा दिया जाएगा। यह ट्रेन यात्रियों को सफर के दौरान कश्मीर की खूबसूरत वादियों और ऊंचे पहाड़ों का अद्भुत नजारा देखने का मौका देगी। 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली यह ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रूट पर एक नई यात्रा अनुभव प्रदान करेगी।

read more: BJP के इस सांसद ने महादेव के पहाड़ों पर किए साक्षात दर्शन, सुनाया अपना अनुभव

-30 डिग्री तापमान में भी फर्राटे से दौड़ेगी ट्रेन

कश्मीर घाटी में इस ट्रेन को -30 डिग्री तापमान में भी सुचारू रूप से चलने के लिए तैयार किया गया है। ट्रेन में हवाई जहाज जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। खास डिजाइन की वजह से इसके शीशों पर बर्फ नहीं जमेगी, जिससे खराब मौसम में भी विजिबिलिटी बनी रहेगी। वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के शुभारंभ से जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेहतर यात्रा सुविधाएं और रेलवे कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

read more: Delhi Election: दिल्ली में योगी ने भरी पहली हुंकार, कहा- क्या यमुना में स्नान करेंगे केजरीवाल

Exit mobile version