Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कश्मीर में श्रद्धालुओं पर आतंकवादी हमला

Jammu Kashmir

श्रीनगर। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने के दिन रविवार को जम्मू कश्मीर में संदिग्ध आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर हमला कर दिया। आतंकवादियों की अंधाधुंध फायरिंग के बाद ड्राइवर ने संतुलन खो दिया, जिससे बस खाई में गिर गई। बस खाई में गिर जाने से 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। जम्मू कश्मीर के रियासी में यह घटना हुई, जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने नौ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की बस  पर हमला रियासी जिले के कंदा इलाके में हुआ। आतंकवादियों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में ड्राइवर घायल हो गया और उसका बस से संतुलन खत्म हो गया। इसके चलते बस खाई में गिर गई। घटना में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। बस में सवार अन्य यात्रियों को बचा लिया गया है। बस श्रद्धालुओं को लेकर कटरा से शिव खोड़ी मंदिर जा रही थी। शिव खोड़ी मंदिर माता वैष्णो देवी का बेस कैंप है।

Exit mobile version