Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

श्रीनगर के बाजार में विस्फोट

श्रीनगर। लोकसभा चुनाव के बाद से ही जम्मू कश्मीर में शुरू हुआ आतंकवादी हमले का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को राजधानी श्रीनगर के एक बाजार में बम विस्फोट हो गया, जिसमें 12 लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर यानी टीआरसी के पास संडे मार्केट में हुआ। यह धमाका ग्रेनेड से हुआ। शुरुआती सूचना के मुताबिक इसमें 12 लोग घायल हुए हैं, लेकिन देर शाम बताया गया कि यह संख्या बढ़ भी सकती है।

घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। गौरतलब है कि श्रीनगर में पिछले दो साल से इस तरह की आतंकवादी वारदातें नहीं हो रही थीं। लेकिन दो दिन के भीतर लगातार दो आतंकी वारदातें हो गई हैं। रविवार के बम विस्फोट से एक दिन पहले शनिवार, दो नवंबर को खान्यार इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के चार जवान भी घायल हुए थे। शनिवार को ही अनंतनाग में भी सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आतंकियों को ढेर किया था।

बहरहाल, रविवार को हुई बम विस्फोट की घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ की खबरें सुर्खियों में हैं। श्रीनगर के संडे मार्केट में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। उन्होंने कहा- निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्दी से जल्दी लगातार हो रहे हमलों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।

इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि लगातार हो रहे हमलों की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने आशंका जताई थी कि कहीं इसके पीछे उमर सरकार को अस्थिर करने की साजिश तो नहीं है। बहरहाल, रविवार के बम धमाके के बाद उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकवादियों के इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में ग्रेनेड हमले के बारे में पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। मनोज सिन्हा ने कहा- नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सुरक्षा एजेंसियां आतंकी संगठनों और उनके मंसूबों को कुचलने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं। इस बीच बम धमाके के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, कैबिनेट मंत्री सकीना इटू और सोनावारी के विधायक हिलाल अकबर लोन श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ग्रेनेड हमले में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

Exit mobile version