Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आतंकवादियों से सुरक्षा बलों की दूसरी मुठभेड़

मुठभेड़

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अलग अलग इलाकों में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ दो मुठभेड़ हुई है। बुधवार की शाम को तंगमर्ग इलाके में सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकवादियों के घेर लिया। आतंकवादी वहां एक घर में छिपे हैं। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ शुरू होने के बाद मदद के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजा गया है।

कश्मीर में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

इससे पहले बुधवार की सुबह ही बारामूला के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों घुसपैठ की कोशिश की थी। सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। वहां भी तलाश जारी है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दो तीन आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश करते देखा था। आतंकियों के पास से बरामद सामान में दो असॉल्ट राइफलें, गोला बारूद और युद्ध से जुड़ा सामान, कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट मिले हैं। गौरतलब है एक दिन पहले पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसमें 27 लोगों की मौत हुई है।

Also Read: वरुण धवन ने प्रशंसकों संग मनाया जन्मदिन का जश्न

Pic Credit: ANI

Exit mobile version