Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जम्मू एयरपोर्ट पर एंटी हाईजैक ड्रिल

जम्मू। जम्मू हवाईअड्डे (Jammu Airport) पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से एक एंटी-हाईजैक ड्रिल (Anti-Hijack Drill) का आयोजन किया गया था। यह जानकारी एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को दी। बयान में कहा गया, जम्मू हवाईअड्डे पर एनएसजी (NSG) द्वारा 24 मार्च को विमान अपहरण रोधी समिति की सक्रियता के साथ जम्मू हवाईअड्डे पर एक पूरी तरह से विमान अपहरण रोधी अभ्यास किया गया। इस अभ्यास में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force), एएआई, राज्य सरकार, जेकेपी, सीआईएसएफ, आईओसी (IOC) और अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के सभी प्रमुख हितधारक शामिल थे।

ये भी पढ़ें- http://राहुल की लोकसभा सदस्यता खत्म

ड्रिल में अपहर्ताओं के साथ बातचीत सहित घटनाओं का पूरा स्पेक्ट्रम शामिल था, जिसके बाद एनएसजी (NSG) की एक शक्तिशाली टीम द्वारा अपर्हताओं के हस्तक्षेप और उन पर हावी होना शामिल था। अभ्यास ने इस तरह के संकट के दौरान अंतर एजेंसियों द्वारा प्रक्रियाओं को मान्य करने का एक अनूठा अवसर दिया। एक एयर इंडिया विमान (Air India Aircraft) जो दोपहर में जम्मू में उतरा था, यथार्थवादी ड्रिल के लिए उपयोग किया गया था। सभी हितधारकों के लिए मूल्यवान सबक और प्रशिक्षण लाने के लिए अभ्यास सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। (आईएएनएस)

Exit mobile version