Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जम्मू-कश्मीर में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस ने मानव तस्करी (Human Trafficking) के एक रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद पांच नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। पुलिस (Police) ने मंगलवार को कहा कि चार लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें एक बस स्टैंड पर कुछ नाबालिग लड़कियों के बारे में सूचना मिली थी। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इन लड़कियों का इस्तेमाल मानव तस्करी रैकेट में किया जा रहा था।

इलेक्ट्रॉनिक तकनीक और मानव खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए, मानव तस्करी रैकेट चलाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुहम्मद आरिफ (Muhammad Arif), मुहम्मद रफीक (Muhammad Rafiq), अस्मा (Asma) और रोहिना अख्तर (Rohina Akhtar) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा, कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नाबालिग लड़कियों को काउंसलिंग के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version