Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कश्मीर में महसूस किए गए हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके

श्रीनगर। रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई हल्की तीव्रता के झटके ने सोमवार को कश्मीर (Kashmir) को हिला दिया, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग ने कहा कि कश्मीर में दोपहर 2.28 बजे रिक्टर पैमाने पर बारामूला क्षेत्र (Baramulla Zone) में इसके उपरिकेंद्र के साथ 3.1 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। भूकंप का अक्षांश 34.16 डिग्री उत्तर और देशांतर 74.56 डिग्री पूर्व था। यह 10 किमी की गहराई पर हुआ। भूकंप ने अतीत में कश्मीर में तबाही मचाई है क्योंकि यह स्थान भूकंपीय रूप से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- http://बंगाल के छात्र इंफाल से सुरक्षित कोलकाता लौटे: ममता

Exit mobile version