Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पहलगाम हमला: दो आतंकवादियों के घरों को विस्फोट से किया गया नष्ट

Pulwama, Apr 25 (ANI): A view of a destroyed house that is allegedly linked to a terrorist involved in the Pahalgam terror attack, at Tral in Pulwama on Friday. (ANI Photo)

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए त्राल (पुलवामा) और बिजबेहरा (अनंतनाग) में दो आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया। हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

रिपोर्ट के अनुसार, पुलवामा जिले के त्राल में आसिफ शेख और बिजबेहरा में आदिल ठोकर के घरों को विस्फोट करके जमींदोज कर दिया गया। इन आतंकियों पर 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए विनाशकारी हमले में शामिल होने का संदेह है।

अनंतनाग जिले का निवासी ठोकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार का मुख्य आरोपी है। वह कथित तौर पर 2018 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटने से पहले आतंकी प्रशिक्षण लिया था। पुलिस का मानना है कि वह पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए स्थानीय गाइड के तौर पर काम कर रहा था।

पुलवामा निवासी आसिफ शेख पर इस हमले में शामिल होने का संदेह है। पुलिस ने गुरुवार को ठोकर और दो अन्य आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे, जिनके पहलगाम हमले में शामिल होने की बात कही जा रही है।

Also Read : थाईलैंड: पुलिस विमान समुद्र में गिरा, छह लोगों की मौत

बता दें कि पुलिस ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों के पोस्टर (स्केच) जारी किए थे। साथ ही सूचना देने वालों के लिए हर आतंकवादी पर 20-20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की।

अनंतनाग पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में तीन आतंकवादियों के पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि आदिल हुसैन ठोकर, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा भाई के बारे में जानकारी देने वाले को 20-20 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। 

तीनों को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का आतंकवादी बताया गया है और सभी तीनों पर 20-20 लाख रुपये का अलग-अलग इनाम रखा गया है। पुलिस ने आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन भी दिया है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version