Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मतगणना अब आठ अक्टूबर को

नई दिल्ली। चुनाव आयोग को दो राज्यों, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में मतदान के तय कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है। अब हरियाणा में मतदान एक अक्टूबर की बजाय पांच अक्टूबर को होगा और दोनों राज्यों में वोटों की गिनती चार अक्टूबर की बजाए आठ अक्टूबर को होगी। जम्मू कश्मीर में तीसरे चरण का मतदान तय कार्यक्रम के मुताबिक एक अक्टूबर को हो होगा। चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव के समय में दो राज्यों, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में वोटों की गिनती की तारीख बदलनी पड़ी थी। इन दोनों राज्यों में चार जून की बजाय दो जून को वोटों की गिनती हुई थी।

बहरहाल, चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश के नेताओं की ओर से लिखी गई चिट्ठी के आधार पर मतदान की तारीख में बदलाव किया है और इस वजह से मतगणना की तारीख भी बदलनी पड़ी है। आयोग ने पहले एक अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान का ऐलान किया था और वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होनी थी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के साथ साथ इंडियन नेशनल लोकदल के नेताओं और बिश्नोई समाज की ओर से मतदान की तारीख बदलने के लिए चिट्ठी लिखी गई थी।

चुनाव आयोग ने है कहा कि राजस्थान की ऑल इंडिया बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तारीख बदलने की मांग की थी। उनका कहना था कि कई पीढ़ियों से पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवार गुरु जम्भेश्वर की याद में बीकानेर जिले में ‘असोज’ महीने की अमावस्या के दौरान पैतृक गांव मुकाम में सालाना उत्सव में भाग लेते हैं। इस साल यह उत्सव दो अक्टूबर को पड़ रहा है। इसके चलते सिरसा, फतेहाबाद और हिसार के हजारों बिश्नोई परिवार मतदान के दिन राजस्थान की यात्रा करेंगे, जिससे वे एक अक्टूबर को वोट नहीं डाल पाएंगे।

भाजपा के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख कर कहा था कि 28 और 29 सितंबर को शनिवार और रविवार है। इसके बाद एक दिन कामकाजी दिन है और फिर एक अक्टूबर को वोटिंग की, दो अक्टूबर को गांधी जयंती की और तीन अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है। ऐसे में एक दिन 20 सितंबर की छुट्टी लेकर लोग छह दिन की लंबी छुट्टियों में बाहर घूमने निकल जाएंगे। इससे वोटिंग का प्रतिशक कम हो सकती है। बड़ौली ने भी बिश्नोई समाज के लोगों के मेले के बारे में लिखा था।

इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर एक अक्टूबर को होने वाले मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की भाजपा की मांग का समर्थन किया था। इसके अलावा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया ने चुनाव आयोग को लिखा था कि एक अक्टूबर को राजस्थान के बीकानेर में बड़े मेले का आयोजन होगा। इसमें बिश्नोई समाज के काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में चुनाव की तारीख बदली जाए।

Exit mobile version