Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘आप’ सांसद संजीव अरोड़ा के ठिकानों पर ईडी रेड

गुरुग्राम। सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) के विभिन्न ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेड डाली। इस कार्रवाई पर आप नेताओं ने नाराजगी जताई है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ये फर्जी मामला है। सांसद संजीव अरोड़ा पर फर्जी तरीके से जमीन खरीदने का आरोप है। ईडी का कहना है कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में की गई है। गुरुग्राम में अरोड़ा की कंपनी है यहां पर छापा पड़ा इसके अलावा आप सांसद के लुधियाना स्थित आवास पर भी ईडी पहुंची। लुधियाना स्थित उनके आवास पर मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है। आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस कार्रवाई को लेकर ईडी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ईडी लगातार हमारे सभी नेताओं के घरों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक इन्हें कुछ नहीं मिला है। यह लोग सिर्फ फर्जी केस बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, आज सुबह से आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ED वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों में इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया… कहीं भी कुछ भी नहीं मिला।

Also Read : मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का भारत दौरा, पीएम मोदी के साथ की द्विपक्षीय वार्ता

लेकिन पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियां लगी हुई है एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में। आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भी ईडी की कार्रवाई पर रोष जाहिर किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा एक और सुबह, एक और रेड। आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी वाले पहुंचे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार इनको लताड़ा की झूठे केस बनवाना बंद करो, लेकिन फिर भी ईडी को समझ नहीं आ रहा। फर्जी केस और रेड वाले हथकंडों से आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी को तोड़ नहीं सकते मोदी जी। बता दें कि संजीव अरोड़ा एक राजनेता होने के साथ-साथ एक रियल स्टेट कारोबारी भी हैं। उनका होजरी बिजनेस (Hosiery Business) भी है। आम आदमी पार्टी ने उन्हें 2022 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। तलाशी अभियान के कारणों के बारे में मैं निश्चित नहीं हूं, लेकिन मैं एजेंसियों का पूर्ण सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी सवालों का जवाब दिया जाए।

Exit mobile version