Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पीएम की आर्थिक टीम में शामिल हुए संजय मिश्रा

sanjay mishra pm secretary

sanjay mishra pm secretary : कई बार के सेवा विस्तार के साथ चार साल तक प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के निदेशक रहे संजय मिश्रा को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में जगह मिल गई है।

संजय मिश्रा को प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद का स्थायी सदस्य बनाया गया है। वे देश के जाने माने अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय की जगह लेंगे।

पिछले साल प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख बिबेक देबरॉय के निधन से एक पद खाली हुआ था, जिस पर संजय मिश्रा को नियुक्त किया गया है। (sanjay mishra pm secretary)

also read: ‘पाजी’ सनी देओल संग कैमरे में कैद हुए रवि किशन

ईडी प्रमुख के पद से हटाया (sanjay mishra pm secretary) 

गौरतलब है कि संजय मिश्रा को ईडी प्रमुख बनाए रखने के लिए उनको कई बार सेवा विस्तार दिया गया था और अंत में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनको हटाए जाने का निर्देश देने के बाद सरकार ने उनको ईडी प्रमुख के पद से हटाया था।

वे 2018 में ईडी के प्रमुख बने थे। उनके ईडी प्रमुख रहते एजेंसी ने दो हजार से ज्यादा छापे मारे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक धन शोधन कानून यानी पीएमएलए बनने के बाद 17 सालों में इस कानून के तहत संपत्ति जब्त करने की जितनी कार्रवाई हुई

उसमें से 65 फीसदी कार्रवाई संजय मिश्रा के निदेशक रहते हुए। उनके ईडी प्रमुख बनने बाद पहले ही साल में 65 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई हुई थी। sanjay mishra pm secretary)

Exit mobile version