Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में मामूली सुधार

Delhi Air Pollution

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को वायु प्रदूषण की स्थिति में मामूली सुधार हुआ। पांच दिन के बाद गुरुवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई चार सौ के नीचे आया। गुरुवार को दिल्ली में औसत एक्यूआई 379 रिकॉर्ड किया गया। हालांकि यह अब भी गंभीर श्रेणी में ही है। इससे पहले लगातार पांच दिन तक एक्यूआई चार सौ से ऊपर रिकॉर्ड किया गया था। इस वजह से दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रैप का चौथा चरण लागू कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

इस दिल्ली पुलिस ने ई कॉमर्स कंपनियों से कहा है कि राजधानी में ऑनलाइन पटाखे बेचना तुरंत बंद करें। दिल्ली पुलिस ने बुधवार, 20 नवंबर को ई कॉमर्स कंपनियों को ई मेल भेज कर यह निर्देश दिया। दिल्ली पुलिस ने ये निर्देश सुप्रीम कोर्ट के 11 नवंबर के आदेश के आधार पर दिया है। उस दिन सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर पाबंदी के आदेश दिए थे।

Exit mobile version