Prashant Vihar blast: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में स्थित पीवीआर के पास एक तेज धमाका होने की खबर सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और जांच शुरू कर दी। पुलिस फिलहाल यह समझने की कोशिश कर रही है कि यह धमाका किस प्रकार का था और इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है। घटना की सूचना देने वाले कॉलर का पता लगाने का प्रयास भी जारी है। प्रशांत विहार में इससे पहले 20 अक्टूबर को भी धमाका हुआ था। धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। प्राथमिक जांच के तहत आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हर छोटी से छोटी जानकारी को खंगाला जा रहा है। धमाके के बाद मौके पर पुलिस को सफेद पाउडर बिखरा हुआ मिला है। फोरेंसिक टीम इस पाउडर का सेंपल लेकर तमाम पहलुओं की जांच करेगी।
घटना के बाद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच पूरी तेजी से चल रही है और धमाके के पीछे की असल वजह जल्द सामने लाई जाएगी। फिलहाल, स्थानीय लोग स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं।