Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, ग्रैप चार लागू

Delhi most polluted city

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण बढ़ गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई खराब होने के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप के तीसरे और चौथे चरण की पाबंदियां दिल्ली में लागू कर दी गई हैं। दिल्ली और एनसीआर में ग्रैप के तीसरे और चौथे चरण की पाबंदियां लगने से निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। बुधवार की देर शाम तक दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के मुताबिक प्रदूषण का स्तर अभी घटने की संभावना नहीं है। इसका अनुमान है कि जल्दी ही यह गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगा। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता कितनी तेजी से बिगड़ रही है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शाम चार बजे दिल्ली का एक्यूआई 386 था, शाम पांच बजे यह बढ़कर 393 और शाम छह बजे 396 हो गया।

हवा की गुणवत्ता में तेजी से आ रही खराबी की वजह से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानी सीएक्यूएम की उप समिति ने आपात बैठक कर एनसीआर में ग्रैप के तीसरे और चौथे चरण की की पाबंदी लागू कर कई चीजों पर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया। इसके तहत एनसीआर में तोड़ फोड़ और ऐसे सभी निर्माण कार्य पर सीएक्यूएम ने प्रतिबंध लगा दिया है, जिनसे धूल उड़ने पर प्रदूषण फैलता है।

Exit mobile version