Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा, हवा गंभीर श्रेणी में पहुंची

delhi air pollution

New Delhi, Oct 19 (ANI): Commuters pass by as an anti-smog vehicle sprinkles water to curb air pollution amid deteriorating air quality, in New Delhi on Saturday. (ANI Photo/Amit Sharma)

नई दिल्ली। तापमान कम होते ही राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। दिवाली के बाद से हवा लगातार बेहद खराब श्रेणी में बनी थी। लेकिन तापमान ज्यादा रहने और हवा की रफ्तार की वजह से यह गंभीर नहीं हो रही थी। लेकिन बुधवार को दिल्ली में तापमान गिरते ही आसमान में धुंध और धुएं की चादर छा गई। साथ ही इस मौसम में पहली बार बुधवार को शहर की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी की बुलेटिन के मुताबिक, शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक, एक्यूआई 418 दर्ज किया गया। एनसीआर में सबसे खराब हवा दिल्ली की रही। गुरुग्राम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही तो फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर हमला किया। साथ ही भाजपा ने दिल्ली सरकार से आग्रह किया कि पांचवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को तुरंत बंद कर दिया जाए।

Exit mobile version