Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन प्रदूषण गंभीर श्रेणी में

pollution in Delhi

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सुबह के समय कोहरा छाया रहा। साथ ही लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यआई गंभीर श्रेणी में रहा। दिल्ली में शुक्रवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 409 रहा, जबकि सुबह करीब सात बजे सबसे ज्यादा श्रीनिवासपुरी दिल्ली में 531 एक्यूआई दर्ज किया गया। पूरे दिन दिल्ली और एनसीआर में धूल और धुएं की परत छाई रही। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप 3 लागू होने के बाद भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।

सुबह धूल और धुएं की परत के चलते दृश्यता कम हो गई, जिसका असर रेल और विमानों की उड़ान पर भी पड़ा। कोहरे के चलते शुक्रवार को तीन सौ से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई, जबकि सात उड़ानों को रद्द किया गया। इस तरह लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ानों के परिचालन में लो विजिबिलिटी की वजह से परेशानी हुई।  हालांकि गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कोहरा कम देखने को मिला, फिर भी शुक्रवार को 204 उड़ानों में देरी हुई और एक अंतरराष्ट्रीय सहित सात उड़ानें रद्द हुई।

शुक्रवार को कुल 44 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई। 22 उड़ानों के प्रस्थान और 22 ही उड़ानों के आगमन में देरी हुई। वहीं वियना से आने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। घरेलू उड़ानों की बात करें तो कुल 160 उड़ानों में देरी हुई। शुक्रवार को चंडीगढ़, दरभंगा, लखनऊ जाने वाली उड़ानें रद्द की गई और अमृतसर, जम्मू व दरभंगा से आने वाली उड़ानें भी रद्द रहीं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानी डायल ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा यात्रियों से कहा कि वे उड़ानों के बारे में संबंधित विमानन कंपनियों से संपर्क करें।

Exit mobile version