नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के सदर बाजार (Sadar Bazar) इलाके में स्थित एक फोटो फ्रेम की दुकान में सोमवार को आग (Fire) लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल अधिकारियों (fire officers) ने बताया कि सुबह करीब 11 बजकर 31 मिनट पर उन्हें आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि आग दुकान की तीसरी मंजिल पर बने अस्थायी ढांचे में लगी थी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। (भाषा)
Tags :