Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मकोका के तहत आरोपित

Delhi Police :- दिल्ली पुलिस ने संगठित अपराध करने के आरोप में कुख्यात बदमाश दीपक बॉक्सर के खिलाफ यहां की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने 13 जुलाई को दाखिल अपनी अंतिम रिपोर्ट में गोगी गैंग के कथित सदस्य दीपक को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत आरोपित किया है।

विशेष न्यायाधीश शैलेन्द्र मलिक ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 जुलाई की तारीख तय की है। इससे पहले अदालत ने दीपक के खिलाफ मामले की जांच की अवधि 90 दिन से बढ़ाने से 11 जुलाई को इनकार कर दिया था और कहा था कि कानून में ऐसी उम्मीद की जाती है कि कोई जांच एजेंसी अनावश्यक देरी किए बिना जांच पूरी करे।

पुलिस ने कहा कि दीपक पहल उर्फ बॉक्सर को नौ दिसंबर 2020 को इस मामले में ‘भगोड़ा अपराधी’ घोषित किया गया था। पुलिस के मुताबिक उसे मेक्सिको से प्रत्यर्पण के बाद 15 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)

Exit mobile version