Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बाहरी दिल्ली में पुरुष का शव बरामद, हत्या का मामला दर्ज

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली (outer Delhi) के राज पार्क इलाके में रविवार सुबह एक पुरुष का शव (Body) मिला, जिस पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शव के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) का रहने वाला था।

पुलिस ने इस संबंध में हत्या (murder) का मामला दर्ज कर लिया है और फॉरेसिंक विशेषज्ञों के दल ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार के निजी समान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई और हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है। (भाषा)

Exit mobile version