Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गुजरात में 17 से 30 अप्रैल तक चलेगा सौराष्ट्र-तमिल संगमम: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले महीने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में ‘सौराष्ट्र-तमिल संगमम’ होने जा रहा है, जो 17 से 30 अप्रैल तक चलेगा।

मोदी ने आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ (‘Mann Ki Baat’) कार्यक्रम में कहा “ कुछ श्रोता जरुर सोच रहे होंगे, कि, गुजरात के सौराष्ट्र (Saurashtra) का तमिलनाडु (Tamil Nadu) से क्या संबंध है ? दरअसल, सदियों पहले सौराष्ट्र के अनेक लोग तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में बस गए थे। ये लोग आज भी ‘सौराष्ट्री तमिल’ (saurashtri tamil) के नाम से जाने जाते हैं। उनके खान-पान, रहन-सहन, सामाजिक संस्कारों में आज भी कुछ-कुछ सौराष्ट्र की झलक मिल जाती है। मुझे इस आयोजन को लेकर तमिलनाडु से बहुत से लोगों ने सराहना भरे पत्र लिखे हैं।

इसे भी पढ़ेः एक व्यक्ति के अंगदान से 8 से 9 लोगों को मिलता है नया जीवन: मोदी

मदुरै में रहने वाले जयचंद्रन जी ने एक बड़ी ही भावुक बात लिखी है। उन्होंने कहा है कि “हजार साल के बाद, पहली बार किसी ने सौराष्ट्र-तमिल के इन रिश्तों के बारे में सोचा है, सौराष्ट्र से तमिलनाडु आकर के बसे हुए लोगों को पूछा है।” जयचंद्रन जी की बातें, हजारों तमिल भाई-बहनों की अभिव्यक्ति हैं।’ (वार्ता)

Exit mobile version