Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आईपीएस अजय भटनागर बने सीबीआई के विशेष निदेशक

IPS Ajay Bhatnagar :- भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अजय भटनागर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

भटनगार झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक हैं। आदेश में कहा गया है कि उन्हें 20 नवंबर 2024 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक इस पद पर नियुक्त किया गया है।

सीबीआई में संयुक्त निदेशक अनुराग अब एजेंसी में अतिरिक्त निदेशक होंगे। आदेश में कहा गया है कि उन्हें 24 जुलाई 2023 तक की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है यानी उनका सात साल का कार्यकाल पूरा होने तक उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है।

गुजरात कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज शशिधर को भी तीन साल की अवधि के लिए सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। वह फिलहाल जांच एजेंसी में संयुक्त निदेशक हैं।

आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईपीएस कार्यकाल नीति में रियायत देते हुए सीबीआई के संयुक्त निदेशक शरद अग्रवाल की प्रतिनियुक्ति अवधि को 31 मई 2023 से एक साल यानी एक जून 2023 से 31 मई 2024 (कुल आठ साल) बढ़ाने की मंजूरी दी है। (भाषा)

Exit mobile version